


गोपालपुर – गोपालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में 330 वाँ रैंक लाकर पिता का नाम रौशन किया है.राहुल कुमार की नियुक्ति मार्केटिंग ऑफिसर इसपेकटर के पद पर होगा.राहुल की प्रारंभिक पढाई कटिहार में निजी विद्यालय में हुआ है. दसवीं मे91% एवं 12वीं में 87% अंक लाया था. राहुल के पिता दिनेश परसाद यादव ने बताया कि राहुल पढने में बचपन से ही मेधावी था. जिस कारण परीक्षा में चयन हुआ है.
