- पीड़ित अपने पिता के पास पहुंची थाने
फोटो भी है
नवगछिया प्रतिनिधि – नारायणपुर मधुरापुर गांव से दहेज के लिये विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंची पीड़ित आरती कुमारी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. आरती कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2 अप्रैल को उसकी शादी खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी आजाद कुमार से हुई थी. शादी धूमधाम से हुई और उसके पिता ने हर संभव खर्च किया और उसके ससुराल वालों को उपहार भी दिया. लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो दो-तीन दिन बाद ही ससुराल के सभी लोग अपने पिता के घर से दहेज लाने के दबाव बनाने लगे. जब वह कहती कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसे तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाने लगी. ससुराल वालों द्वारा ₹100000 और एक
मोटरसाइकिल की मांग की जा रही है. पीड़िता आरती ने बताया कि उसके पति ससुर और ससुराल के सभी लोग दहेज लाने के लिए दबाव बना रहे हैं. ससुराल वालों ने उसे यहां तक धमकी दी है कि अगर तुम अपने मायके से दहेज नहीं लाएगी तो तुम्हें यहां पर जला देंगे या फिर फांसी पर लटका देंगे. घटना की बाबत आरती ने महिला थाना नवगछिया में आवेदन देकर मामले में न्याय करने की गुहार लगाई है जिस पर महिला थाने की थानाध्यक्ष ने मामले में कानून संगत कार्रवाई करने की बात कही है.
- राम मंदिर पर धान संग्रहण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक
फोटो
नवगछिया – नवगछिया के खगड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड की बैठक की गयी. जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि वे लोग नवगछिया ग्रामीण इलाके में धन संग्रह करेंगे. बैठक में जिला कार्यवाहक मुकुल जी, खंड कार्यवाहक स्नेह जी, गौरव जी, भाजपा प्रखंड महामंत्री धीरज सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष कुमार, खगड़ा शक्ति केंद्र प्रमुख विभास प्रसाद सिंह, पंकज जी, अश्विनी जी, मृत्युंजय जी, अनुज जी, बाबूल जी एवं अन्य स्वयंसेवक एवं ग्रामीण मौजूद थे.
- पूरी राशि मिलने के बाद भी नहीं बना आवास, सवालों के घेरे में व्यवस्था
प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों इन्दिरा आवास योजना से लेकर पीएम आवास योजना की महत्त्वाकांक्षी योजना यहाँ दम तोडती नजर आ रही है. पूरी राशि मिलने के बावजूद सैकडों लोगों ने आवास का निर्माण नहीं किया है. इसकी लिखित शिकायत भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार ने बीडीओ गोपालपुर से करते हुए बताया है कि तिनटंगा करारी पंचायत के बिंद टोली गाँव में वर्ष 2010-11 से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को आवास योजना का लाभ देते हुए पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. परन्तु लाभुकों ने अब तक आवास बनाना जरुरी नहीं समझा. पंचायत
अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि दर्जनों ऐसे लाभुक हैं. जो पिछले बीस -पचीस वर्ष पूर्व बाहर शिफ्ट कर गये हैं. वैसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बिना जाँच पडताल के दूसरा व तीसरा किश्त कैसे भुगतान कर दिया गया. इतने बडे पैमाने पर फर्जी तरीके से बिना आवास बनाये तीनों किश्त का मिलना कई सवालों को जन्म देता है. वहीं दूसरी ओर अभिया पचगछिया पंचायत के आवास सहायक को बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पर कार्य करने से रोक कर जाँच किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में बडे पैमाने पर अवैध उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है. सभी मामलों की जाँच कर विधि तथा कार्रवाई करवाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.