


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा जहांगीरपुर वैसी गांव में दस मार्च को जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन होना है. आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है. रंगरा के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने भी आयोजन को लेकर आयोजकों के साथ बैठक किया है. आयोजन में मो इफ्तेखार आलम, अब्दुल गफ्फार, नियाज अख्तर समेत अन्य गण्य मान्य लोगों को भी भागीदारी है.
