हर वर्ष की तरह सोमवार को राम नवमी के अवसर पर प्रखंड के दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से भव्य पैदल शोभायात्रा,झांकी निकाला गया। शोभायात्रा व्यामशाला से निकलकर बलाहा हनुमान मंदिर तक गई। हनुमान मंदिर से वापस मधुरापुर बाजार बापू चौक पहुंची। जहां व्यायामशाला के युवा और ग्रामीणों ने लाठी, भाला, फरसा का करतब दिखाते हुए व्यामशाला के युवकों ने भारोत्तोलन शरीर स्वस्थ में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, व्यामशाला की गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, अध्यक्ष विजय कुमार पोद्दार, पंकज गुप्ता,सदय कुमार मुन्ना, रविकांत शास्त्री, विपिन पंडित, राजीव गुप्ता, मदन गुप्ता, लक्ष्मण पोद्दार, बिट्टू कुमार सहित व्यामशाला के सभी सदस्य और ग्रामीणों का योगदान रहा। शोभा यात्रा और झांकी इतना भव्य था कि पूरा बाजार भगवामय में हो गया था। लंबी लाइन मधापुर से बलाहा तक 14 नंबर सड़क पर देखने को मिला बाजे गाजे के साथ भव्य झांकी भी निकाला गया था।
लगातार दो वर्षो से कोरोना के कारण रामनवमी पर शोभायात्रा नहीं निकल पा रहा था लेकिन शोभायात्रा में जो जोश, उत्साह, खुशी देखने को मिला ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोरोना पर यह शोभायात्रा इस बार बहुत ज्यादा भारी पड़ गया।