नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के भगवती मंदिर स्थित सुकटिया में श्री श्री रूद्र चण्डी महायज्ञ का दसवां दिन शांति से संपन्न रहा। यह दस दिनीय आयोजन, स्वामी आगमानंद महाराज के नेतृत्व और प्रेरणा से संचालित हुआ है।
महायज्ञ के प्रमुख अध्यात्मिक वक्ताओं में मानस कोकिला हीरामणि, डॉ० श्रवण शास्त्री, और भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र ने भाग लिया। डा. हिमांशु मोहन मिश्र ने गंगा दशहरा पर गंगा की महिमा का वर्णन किया और विद्यापति के भजन सुनाए, जिनमें उन्होंने गंगा स्नान के महत्व को समझाया। दीपक ने भोले बाबा और पार्वती के विवाह प्रसंग को सुनाया, जो उनके सुरीले गायन से लोगों को मनोरंजन प्रदान करते रहे।
हीरामणि ने महिलाओं को गृहस्थ आश्रम के महत्वपूर्ण सिखाए दीं, जबकि श्रवण शास्त्री ने भजन सुनाकर सभी को आनंदित किया। यह महायज्ञ गोपालपुर में धार्मिक संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए समाप्त हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को अत्यंत प्रभावित किया।