


भागलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरे सामने आई थी ,जहां भागलपुर जिले क़े नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय में दशमी कक्षा की सेंटप परीक्षा दौरान छात्रा खुलेआम नकल करते दिख रही थी,जानकारी के अनुसार दशमी की सेंटप परीक्षा पास होने के बाद मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती है,वही विद्यालय के प्राचार्य माधुरी कुमारी ने बताई की विद्यालय में छात्रा की संख्या ज्यादा होने के कारण एक बेंच पर चार परीक्षार्थियों को बैठाई जाने की बात कही थी वही खबर का असर हुआ और खबर चलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लिया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई।
