बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मिल्की गांव स्थित कौमी एकता, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे व आपसी मिल्लत का मिशाल सैय्यदाना दाता हज़रत मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह के सलाना उर्स -ए -पाक के तीसरे दिन शनिवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ दाता के दर पर पहुंचे. जहां उन्होंने दाता के दर पर पारम्परिक ढ़ंग से चादरपोशी कर विश्व में अमन चैन एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि की दुआ मांगी.उसके बाद उद्योग मंत्री उर्स इंतेज़ामिया के कमिटी के दफ्तर पहुंचे.जहां उनका सम्मान दाता पर चढ़े चादर एवं बुके भेंट जिप मोइन राइन ,रेणु चौधरी , उपप्रमुख एनामूल .
बिहपुर मध्य के मुखिया मनोज कुमार लाल समेत कमिटी के सदर जनाब अज़मत अली साहब , नाइब सदर मोहम्मद इरफान आलम , सचिव अबूल हशन व उपसचिव असद राही ने किया.इस मौके पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा दाता का यह मजार नेकी व परोपकार की राह पर चलने की सीख देता है.दाता मांगनशाह एक सूफी संत थे.इनके मजार की एक चुटकी मिट्टी बिगड़े काम को बना देती है .दाता के दर से कोई सवाली खाली नही लौटता.
मंत्री से कमिटी के सदस्यों द्वारा मजार परिसर के विकास को लेकर मांग किया गया. इस मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.इनसे पुर्व पुर्व सांसद बुलो मंडल ने भी दाता के दर पर पहुंच कर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी.उन्होंने का दाता का यह मजार कौमी एकता व आपसी मिल्लत का प्रतीक है.इस चादरपोशी के दौरान चौधरी कंस्ट्रक्शन के पंकज चौधरी ,पंसस अमन आनंद,लालू यादव ,सरपंच प्रमोद सिंह ,भानु झा ,मोहम्मद गुफ़रान ,मुखिया गुलजार , आजाद अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.वहीं