5
(1)

कई जिलों एवं राज्यों से पहुंच रहे हैं जायरीन

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी का सिलसिला शनिवार से अनवरत जारी है। शनिवार की रात्री 12:05 बजे पारंपरिक बिहपुर के कायस्थ परिवार के द्वारा पहली चादरपोशी की गई। वही इस अवसर पर मेला परिसर को कई तरह के बल्बों से सुसज्जित तरीके से सजाया गया है। पुरा मेला क्षेत्र रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है। मेले में तारामाची, नौका, बलून व दर्जनों झूला आकर्षण का केंद्र है। युवा वर्ग नौका, झूला व तारामाची पर भरपूर आनंद ले रहे है। मेले में कई जिलों व राज्यों से हजारों हजार की संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। सूफियाना कलाम, कव्वाली व दुआओं से हर ओर गुंजायमान हो रही है। मान्यता है कि दाता के मजार की एक चुटकी मिट्टी श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं को पूरा करने की शक्ति रखती है। मेले में वाहनों के लिए पार्किंग, ठहरने, पेयजल, शौचालय व बुनियादी, सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गयी है।

सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन निगरानी कर रही है। मेले में महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। वॉलंटियर्स व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटे हैं। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय है। एनएच 31 पर खगड़िया और बेगूसराय से आने वाले जायरीनों को महंत बाबा स्थान चौक पर अतिरिक्त रोशनी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल की जरूरत महसूस की जा रही है। यह स्थान मुख्य चौराहा होने से यहां यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। रविवार को सोनवर्षा दुमुहि चौक एवं मिल्की 14 नम्बर सड़क पर वाहनों के अधिक दवाब के कारण घँटों जाम लगा रहा। जाम के कारण आने जाने वाले जायरीनों को काफी दिक्कतें हुई। वही जाम छुड़ाने में पुलिस बलों के पसीने छुटे।

ट्रेन से पहुंचने वाले जायरीनों की सुविधा व सुरक्षा के लिए रेल पुलिस थे मुस्तैद

वही मेले में दूसरे जिले एवं राज्यों से ट्रेन से पहुंचने वाले जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी पूरी तरह मुस्तैद दिखे। रविवार को बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा, जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान पूरी टीम के साथ ट्रेन से पहुंच रहे जायरीनों को ट्रेन से उतरने व चढ़ने में मदद कर रहे थे। साथ ही एक प्लैटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करने को लेकर जागरूक कर रहे थे। इंस्पेक्टर कैलाश मीणा ने कहा, जायरीनों एवं यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने के लिए रेल पुलिस हमेशा तत्पर है। वही स्टेशन पर अपनो से बिछड़े एक बच्चे को जीआरपी ने उसके परिवार वालों को पहचान के बाद सौंपा। सैकड़ो जायरीन बिहपुर रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर शरण लिए हुए हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: