

नवगछिया : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सोमवार को नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान ने प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एसपी ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे.