


भागलपुर – ततारपुर थाना क्षेत्र के चर्चित दवा व्यवसायी रौनक केडिया हत्याकांड में पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 7 अगस्त 2024 की रात, काजवलीचक निवासी दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही ततारपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोलियां और एक पिलेट बरामद की थी। रौनक के पिता बलराम केडिया के आवेदन पर ततारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, और आलोक राज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की वजह पैसे के लेन-देन में उत्पन्न विवाद था। बलराम केडिया को अमित सिंह के पिता द्वारा 8 लाख रुपये दिए गए थे, जिसे लौटाने के दौरान बलराम केडिया द्वारा टालमटोल और गाली-गलौज की गई। इसी आक्रोश में आकर अमित सिंह ने रौनक की हत्या की।

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 10 दिनों के भीतर इस जघन्य अपराध का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बुलेट बाइक भी बरामद कर ली गई है।
हत्याकांड का सफल उद्वेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50,000 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

