


नवगछिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा आपात सेवा हेतु डायल 112 के 12 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिससे अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, महिलाओं की सुरक्षा, सड़क दुर्घटना, आगजनी में त्वरित सहयोग मिलेगा. नवगछिया पुलिस जिला में डायल 112 की कूल 15 टीम कार्य कर रही है. जो नवगछिया के किसी भी क्षेत्र में आपात सर्विस की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तुरंत पहुंचकर हर संभव मदद करेगी. किसी भी आपात स्थिति पुलिस फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंंस की मदद के लिए एक ही नंबर 112 डायर करें.

