


बिहपुर – दयालपुर गांव में चल रही श्रीमद्धागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन भगवान नर्सिंह का अवतार प्रहलाद की भक्ति और होलिका-हिरण्याक्ष वध, होलिका दहन और नर्सिह अवतार की झांकी निकाली गई. मौके पर, बीजो झा, मनोज झा, पंकज झा, कैलु झा, विधान ठाकुर, रवि शंकर ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या मे श्रद्धालू मौजुद थे.
