


बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर ओपी पुलिस ने प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.वहीं दयालपुर के वार्ड नंबर 6,7.8 में लोगों से जनसंवाद कर जागरूक किया. इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें.किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें. मद्यपान से बचें।.नशा सहेत ,परिवार व समाज के नुकसानदायक व दंडनीय अपराध है. भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बने. उन्होंने सभी वार्ड के लोगों को वाडस्प पर गुर्प बनाकर लोगों को जोड़ा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा .इस मौके पर दरोगा योगेश कुमार सहित तीनों वार्ड के लोग मौजूद थे.
