रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
विषय – डायट भागलपुर के हॉस्टल पर अवैध कब्जा होने के चलते छात्रों में काफी आक्रोश है, इसी बाबत हॉस्टल को खाली करवाने एवं कई प्रमुख मुद्दों को लेकर कई छात्र छात्राएं जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचेl जिलाधिकारी से नहीं मिल पाने के कारण कार्यालय में आवेदन देकर वहां से लौट ही रहे थे तभी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी परेशानियों को मीडिया के बीच साझा किया।
डायट के छात्रों ने कहा कि ओबीसी +2 के छात्राओं के छात्रावास पर आश्रितों का कब्जा है, डायट के नवस्थापित हाई स्कूल भागलपुर मे दूसरे जिलों के छात्रों को परेशानी हो रही है l
प्रथम तल के अधिकांश क्षेत्रों पर एसएसए कार्यालय द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण भी कई परेशानियां छात्रों को झेलनी पड़ रही हैl
इलेक्शन ड्यूटी समाप्त हो गई है लेकिन कमरे अभी भी बंद हैं और हम पुस्तकालय सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेl
छात्राओं ने कहां की हम सभी जिलाधिकारी से यही अनुरोध करने आए हैं कि इस विंदू पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और हम लोगों के छात्रावासों को खाली कराकर हमलोगों की परेशानी को खत्म किया जाएl
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलने आए छात्रों में रितेश कुमार, इफत इमरान, नंदन कुमार, शिवम भास्कर ,अब्दुल्ला नसीम, हर्षवर्धन कृष्ण नायक, मोहित कुमार, विवेक अभिनव के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।