


बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय मैदान पर कल्पना मेमोरियल टी- 20 ड्यूज बॉल चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 11 फरवरी को शुरू किया जाएगा।टूर्नामेंट के अध्यक्ष बैजनाथ झा उर्फ बैजू राजा सचिव मोहम्मद इबरार आलम ,कोषाध्यक्ष सह मैनेजर मोहम्मद अरशद अली ने कहा कि इस कल्पना मेमोरियल टी- 20 ड्यूज बॉल चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेगी।वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम सोनू क्रिकेट एकेडमी कटिहार ,साई क्रिकेट क्लब नारायणपुर, जय हिंद क्रिकेट क्लब लतीपुर,माही क्रिकेट क्लब प्रवता खगड़िया, एम सी सी यूथ क्रिकेट क्लब बिहपुर ,सनलाइट क्रिकेट क्लब नारायणपुर ,एनसीसी क्रिकेट क्लब नवगछिया,एम सी सी क्रिकेट क्लब बिहपुर की हैं जानकारी देते हुए आयोजन करता ने बताया की सभी मैच दिन के उजाले में होगा।अंपायर और कॉमेंटेटर जिला स्तरीय रहेंगे।टीम के उप सचिव मोहम्मद मुस्तकीम व टीम मैनेजर सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद सबरार आलम ने बताया कि 2019 के बाद यह टूर्नामेंट पहली बार हो रहा हैं ।कल्पना मेमोरियल टी- 20 ड्यूज बॉल चैलेंज प्रतियोगिता का तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।वहीं उद्घाटन मैच का मुकाबला सोनू क्रिकेट क्लब कटिहार एवं साई क्रिकेट क्लब नारायणपुर के बीच खेला जाएगा।आयोजनकर्ताओं ने खेल प्रेमी से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ कर खेल का आनंद लें।

