खरीक प्रतिनिधि खरीक का पान दुकानदार बीते 15 दिन पूर्व सांसे तेज चलने की हार्ट में शिकायत होने पर इलाज के लिए मायागंज गया था.मायागंज अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए मरीज को सांस फूलने की शिकायत पर परिजन पटना लेकर गए . वहां किसी अस्पताल में इंट्री नहीं मिलने पर आखिरकार वापस मायागंज अस्पताल ही आना पड़ा. कुछ दिन तपस्वी अस्पताल में भी इलाज चला लेकिन वहां से मायागंज रेफर कर दिया गया।
मृतक के परिजन का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन रही नहीं रहने के कारण उसके पिता की जान चली गई. ऑक्सीजन रहता तो उसके पिता की जान नहीं जाती.जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल अपनी कमी छुपाने के लिए मेरे मरीज को कोरोना पॉजिटिव बता रहा है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को कुछ अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अब लाश छोड़कर तुम लोग निकल जाओ. फिर भी परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से अनुनय विनय किया तो कोरोना पॉजिटिव मरीज की लाश परिजनों को सौंप दी गई देर रात भागलपुर में ही गंगा घाट पर करुणा पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार होना है।
कोरोना पॉजिटिव मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका पिता बीते कई महीनों से कहीं भी यात्रा पर नहीं गए थे खरीक बाजार में पान की दुकान थी.पिताजी पान के दुकान पर बैठा करते थे.लॉक डाउन होने के बाद हम लोगों ने पिता को सहेज कर घर पर ही रखा . बाहर कहीं आना जाना नहीं होता था. अनलॉक होने के बाद पिताजी दुकान पर बैठने लगे थे फिर भी हम लोगों ने उन्हें दुकान पर कम ही आने देते थे।
बीते 15 दिन पूर्व पिताजी का दम फूलने लगा और सांसें तेज चलने लगी. मायागंज अस्पताल में भर्ती कराए तो चिकित्सकों ने कहा कि हर्ट में इंफेक्शन हो गया है कहीं अन्यत्र ले जाकर दिखाओ. उसके बाद हम लोगों ने पिताजी को पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी इंट्री नहीं हो सकी. आखिरकार था कहा कि हार गए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार को अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण उसके पिता की जान चली गई. बाद में अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उसका पिता कोरोना पॉजिटिव है. हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे मेरा पिताजी कोरोना पॉजिटिव हो गया. मृतक अपने पीछे 4 पुत्र पोते पोतियो का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बहुत ही मस्त मौला मिजाज के थे पान दुकानदार
बीच बाजार में इनकी पान की दुकान थी. ग्राहकों को विपिन बहुत शौक से खिलाते थे. पान खाने की शौकीन लोग उस पान दुकानदार को जरूर खोज कर उसके दुकान पर पान खाने आया करते. खरीक में पान दुकान धार के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर लोग स्तब्ध और कोरोना के भय से सहमे हुए हैं.