भागलपुर के सबौर प्रखंड के मीराचक स्थित नया टोला में दिव्या ज्योति कोचिंग संस्थान में एक भयावह घटना घटी। वहां चल रही क्लास में अचानक एक रसल वाइपर सांप नजर आया, जिससे मौके पर मौजूद डेढ़ सौ बच्चों में भगदड़ मच गई।
घटना के समय बच्चे इधर-उधर भागने लगे और सांप भी अपनी जान बचाने के लिए झाड़ियों में छिपने लगा। कोचिंग के संचालक दीपक कुमार ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, लेकिन वन विभाग की टीम ने बताया कि वे कहलगांव में हैं और आने में समय लगेगा।
दीपक कुमार ने स्थिति को संभालने की ठानी और लाठी-डंडे की मदद से सांप को पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने सफलतापूर्वक सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया, जिसकी लंबाई तीन हाथ से अधिक थी।
इस घटना की जानकारी फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में वन विभाग की टीम पहुंची और सांप को अपने साथ ले गई। दीपक ने बताया कि कोचिंग में क्लास चल रहा था, जब बच्चों ने सांप को देखा और भगदड़ मच गई। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी बन गई है कि उन्हें ऐसे खतरनाक जीवों से सावधान रहना चाहिए।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि हमें प्राकृतिक परिस्थितियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए और बच्चों को भी सुरक्षित रखने के उपाय करने चाहिए।