पति की लंबी आयु के लिए रखी गई वट सावित्री की पूजा में जगह जगह सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार कर वट सावित्री की पूजा आयोजन किया गया । राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में नवगछिया निवासी ममता झा नें भी मिथिला रिवाज के अनुसार अपने पति राजेश रमण झा की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा की ।
दूरभाष पर ममता झा नें बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही वट वृक्ष के नीचे महिलाएं जुटीं और पूजा कीं। पश्चात प्रसादी वितरण भी किया गया। इसके पश्चात पति की विधिवत पूजा करके पंखे व अपने पल्लू से हवा दिया। उसके बाद पति को भोजन कराकर अपना व्रत तोड़ा। उनोहनें कहा कि इस व्रत को लेकर अच्छा उत्साह रहता हैं वो शादी के बाद से प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से नियम निष्ठा के साथ करती हैं । उनोहनें बताया कि सावित्री ने अपनी सतीत्व के बल पर अपने पति सत्यवान को मृत्यु लोक से यमराज से छुड़ाकर वापस लाए और जीवनदान मांग ली थी। इसी की याद में अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना को लेकर पूरे दिन भर इस भीषण गर्मी में महिलाओं ने व्रत रखा। दोपहर में वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। पीला धागा को 7 बार लपेट कर परिक्रमा कीं।