दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से आईएसआईएस के आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से आईईडी (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई है.
स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर उसके मकसद को जानने की कोशिश कर रही है.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल की टीम पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध आतंकियों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही थी. स्वतंत्रता दिवस पर हमले के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम लगातार अलर्ट थी. उन्हें सूचना मिली कि आईएसआईएस का एक संदिग्ध आतंकी धौला कुआं के पास आएगा. यहां से वह करोल बाग की तरफ रिंग रोड से जाएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं के पास जाल बिछाया.
पहले से तैनात पुलिस टीम ने जब संदिग्ध आतंकी को देखा तो उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी गोलीबारी की गई और इस दौरान पुलिस टीम उसे काबू करने में कामयाब रही.
तलाशी के दौरान आतंकी के पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया है. इसे लेकर फिलहाल स्पेशल सेल अपने दफ्तर आ गई है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.