तीन चार साईकल के अलावे एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे नाव पर
अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम
नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत खैरपुर घाट के समीप गुरुवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे दियारा जा रही दर्जनों लोगों से भरी डेगी नाव अनियंत्रित होकर बीच धार में पलट गई ।घाट पर उपस्थित लोगों ने बताया की नौका पर अत्यधिक लोग सवार हो गए थे । उसी नाव पर वृद्ध महिला भी सवार थी । बीच धार में डूबने पर अन्य सभी लोग तैर कर निकल गए लेकिन वृद्ध महिला के ऊपर साइकिल गिर गया जिससे वह डूब गई । वहीं कुछ देर बाद उनका शव स्थानीय लोगों व गोताखोर ने धार से बाहर निकाला । वहीं वृद्ध महिला के पुत्र ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अन्य दिन की भांति गुरुवार को भी उनकी मां दियारा जा रही थी नाव पर पहले कम लोग थे लेकिन अचानक ही कई लोग सवार हो गए तीन चार साइकिल भी नाव पर सवार कर लिया गया । जिससे अनियंत्रित होकर ओवरलोड डेगी बीच धार में ही डूब गया । वहीं सूचना मिलते ही खरीक थाना के थाना प्रभारी दलबल के साथ धार पर पहुंचे व स्थानीय लोग व गोताखोर के सहयोग से वृद्ध महिला का शव, नौका व तीन-चार साइकिल को भी बरामद किया गया । वृद्ध महिला खैरपुर निवासी गायत्री देवी पति ब्रह्मदेव यादव उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई । वहीं पुलिस ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया । वहीं अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था ।