भागलपुर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है इस बीमारी से निजात पाने को लेकर जीवन जागृति सोसाइटी कई वर्षों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, सदर अस्पताल हो या फिर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल या फिर निजी क्लीनिक सभी जगह डेंगू बीमारी से लड़ने के लिए बेड तैयार हैं दवाइयां तैयार हैं यहां तक की डॉक्टर भी तैयार हैं, हर दिन अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे हैं,
डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिससे जान भी जाने का खतरा रहता है इससे बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीवन जागृति समिति के द्वारा जागरूकता रथ निकल गई यह रथ हर गांव गांव जाकर लोगों को डेंगू बीमारी से बचने के उपाय बताएंगे, आज सदर अस्पताल कैंपस में डॉक्टर मनोज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर गांव एवं शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया,
वहीं एसीएमओ डॉक्टर मनोज चौधरी और जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि आसपास कहीं पानी को जमने ना दें जिससे मच्छर का लारवा न बन पाए मच्छर के पनपने से ही यह डेंगू बीमारी फैल रही है वहीं दूसरी ओर उन्होंने घर में लोगों से मच्छरदानी लगाकर सोने की भी अपील की है साथ ही साथ घरों एवं आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की भी बात कही। डॉक्टर अजय कुमार ने बताया डेंगू से बचने के साथ मुख्य उपाय हैं उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तभी हम डेंगू जैसे बीमारी से बच सकेंगे और अगर हो जाता है तो उससे निजात कैसे पाएंगे उसके लिए आप तुरंत अस्पताल आए और इलाज करायें जिससे यह बीमारी बड़ा रूप ना ले।