


नारायणपुर प्रखंड के दो पंचायतों भवानीपुर व जयपुर चूहर पश्चिम में शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर डेंगू को लेकर फॉगिंग होगी. बीडीओ खुशबू कुमारी ने बताया कि भवानीपुर व पहाड़पुर गांव में एक-एक लोग डेंगू की बीमारी से पीड़ित मिले है़ंं रोकथाम के लिए फॉगिंग किया जायेगा. नारायणपुर चिकित्सा प्रभारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि डेंगू मच्छर सुबह और शाम को अक्सर काटता है. घर के आसपास जलजमाव नहीं होने दें और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करें. जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जायेगा.

