


भागलपुर जिले के नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र में बासा पर सोए चरवाहा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी .बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति रामशरण यादव (37) कहारपुर बिहपुर थाना निवासी है वह अपने पांच गाय भैंसों के साथ टेकना दियारा में अपने बासा पर रहता था जो की वह अकेले रहता था जब सुबह उसके भांजे बासा पहुंचा तो वहां उसे मृत पाया , तुरंत इसकी सूचना नजदीक के थाना को दी गई एवं परिजनों को दी गई जिससे की मौके पर नदी थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां शव का पोस्टमार्टम कर कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है .
