बिहपुर – सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी सदर मो. इरफान आलम ,उप प्रमुख एनामुल हक अहमद मतवाला,मो. इमरान मो.
जावेद, मो. यूसुफ आलम, मो. अशरफ कासिम, मो.वाजिद मो. जुल्फिकार, मो. मुस्तकीम आलम, मो.गजनवी सहित सभी अखाड़ों में खलीफा बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, दारोगा धर्मवीर कुमार सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सक्रिय रहे ।