


नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गोसाईगांव के पास सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों में नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र साजन कुमार, गोपालपुर थाना के कालुचक निवासी नीरज कुमार है. दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. तीनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने भागलपुर अस्पताल रेफर किया है. बताया गया कि बाइक को सामने से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. जिससे तीनों घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

