एक दिन में यात्रियों की आने जाने की संख्या में रविवार को पटना एयरपोर्ट देश भर में तीसरे नम्बर पर रहा है। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर दस हजार से अधिक यात्रियों का आना-जाना रहा।
साढ़े 12 हज़ार यात्रियों की आवाजाही की संख्या के साथ चेन्नई दूसरे नम्बर पर रहा। एयरपोर्ट निदेशक बीएचसी नेगी ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट देश भर में पहले नबंर पर रहा, जहां रविवार को 27 हज़ार 500 यात्रियों की आवाजाही रही।
पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए उड़ानों की संख्या में इस हफ्ते बढ़ोतरी हो सकती हैं। सम्भव है एक दो नए शहरों से कनेक्टिविटी को भी विस्तार दिया जाए। अगले दो से तीन दिनों में इसे लेकर निर्णय हो सकता है।
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग व चेक इन एरिया को नया रंग दिया गया है। परिसर में जगह बढ़ने की वजह से यात्रियों की परेशानी भी कम हुई है। विमानों की संख्या बढ़ने के बाद भी अब परिसर में पहले जैसी समस्या नहीं रहेगी।