कहलगांव (भागलपुर) ।
विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर केंद्रीय संरक्षित स्मारक विक्रमशिला महाविहार में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ सुजीत नयन के नेतृत्व में निकल गई हेरिटेज वॉक में राजकृत मध्य विद्यालय अंतिचक के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर दिवस मनाया जा रहा है। डॉ नयन ने जानकारी देते बताया कि धरोहर सिर्फ गौरवशाली इतिहास की गवाह नहीं होती बल्कि प्रदेश व क्षेत्र की पहचान भी उनसे होती है।
यह सिर्फ लोगों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है धरोहरों को संरक्षण के लिए शासन प्रशासन के साथ आम जनता को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसी धरोहर हैं जो यहां की गौरवशाली इतिहास को बताती है। पर्यटकों के आगमन से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलता है। धरोहर निर्माण कला की ऐसी उत्कृष्ट शैली पूरे विश्व को प्रभावित करती है। सरकार के द्वारा इसके संरक्षण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इस अवसर पर संरक्षण सहायक गौतम कुणाल, मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं आसपास के गणमान्य लोग शामिल हुए।