


नवगछिया – भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने बिजली दर के मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों पर अपने देश व्यापी कार्यक्रम के तहत नवगछिया अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया है. धरना सभा में बिजली के अलावा केंद्र सरकार द्वारा कथित रूप से किये जा रहे निजी करण, सरकार द्वारा पूंजीपतियों को प्रोत्साहित किये जाने जैसे मुद्दे को उठाया गया. धरना कार्यक्रम की बाबत जानकारी दी गयी है कि पूरे देश मे पार्टी द्वारा इस तरह का आंदोलन चलाया जा रहा है. यह आंदोलन 22 फरवरी से प्रारंभ हुआ है और 28 फरवरी तक चलेगा. 28 फरवरी को वे लोग एक साथ सभी प्रखंडों में प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर कार्तिक मंडल, उपेंद्र साह, चंद्रदेव सिंह, अशोक सिंह, देवानंद मंडल, अवधेश सिंह समेत अन्य भी थे.
