


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार में तीन अपराधी हथियार के साथ खुले आम शराब के नशे में घूम घूम कर दहशत फैला रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखते ही दो अपराधी मौके से भाग गए जबकि अवैध हथियारों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी तीनटेंगा करारी निवासी मनोज कुमार है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक एयरगन, सात चक्र जिंदा कारतूस, तीन मिसफायर गोली बरामद किया गया है. मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है.
