


नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के दो जगहों से देशी शराब की बरामदगी मामले में फरार चल रहे आरोपी राघोपुर निवासी सुधाकर मंडल उर्फ सुधो मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है पिछले वर्ष 20 दिसंबर और 25 दिसंबर को क्रमश: हाइलेवल गंगा घाट के पास और विक्रमशिला सेतु के नीचे झोपड़ी से पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बरामदगी की थी. दोनों जगहों से सुधाकर मंडल भागने में सफल रहा था. गिरफ्तार किये गये आरोपी का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
