


नवगछिया। शनिवार को गोपालपुर थाना गश्ती टीम सुकटिया बाजार में भ्रमणशील थी जहां मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देख मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया गया परंतु उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क किनारे बोरा फेंक कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् बोरा की तलाशी के क्रम में कुल 35 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 243/24 उत्पाद अधिनियम के तहत मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया।

