


नवगछिया। नदी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर नदी थानांतर्गत राय जी बहियार स्थित ललन यादव के बासा पर छापेमारी कर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद निवासी रूपेश कुमार पिता ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया। वही बासा की तलाशी लेने पर चार लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण: गैस सिलेंडर, स्टोव, ड्रम, पाइप आदि बरामद कर जप्त किया गया। मामले को लेकर नदी थाना कांड संख्या 28/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

