


खरीक पुलिस ने गुरूवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के माररडीह गाँव निवासी बाबन ऋषिदेव के घर से 01 लीटर देशी शराब, दो बड़ी और एक छोटा तसला, नोजल पाइप समेत शराब बनाने वाली अन्य उपकरण बरामद किया. कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इस कार्रवाई में एएसआई भृगुनाथ यादव एवं एलटीएफ प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित पीएचसी के समीप से कदवा प्रतापनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
