

देव दीपावली के शुभ अवसर पर गुरुवार को भवानीपुर काली मंदिर में 11000 दिए जलाकर किया गया संध्या आरती वही जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक पिंटू यादव उर्फ प्रशांत कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के शुभ अवसर पर काली मंदिर बजरंगबली मंदिर और शिवालय में कुल 11000 दिए जलाए गए मौके पर मौजूद पिंटू यादव, मुंशी यादव, चमक लाल यादव, मुखिया मुकेश शर्मा, बादल कुमार,प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार गुड्डू झा,अंकित कुमार,पंडित अमित कुमार, प्रभात झा, गुरुदेव मंडल,तपेश झा,दीपक मंडल शंभू कुमार भारती, रमन कुमार आदि मौजूद थे