बिहपुर:देव दीपावली पर रविवार की शाम में प्रखंड के बिहपुर के मां वाम काली मंदिर,कसेरा टोला स्थित छोटी मां काली मंदिर समेत बिचली कालीस्थान व पुरानी काली मंदिर औलियाबाद को दीयों से जगमग किया गया।बिचली काली मंदिर मंदिर, औलियाबाद की पूजा समिति के संयोजन में हुए इस दीपोत्सव में औलियाबाद समेत अन्य गांवों के सभी सैकड़ों की संख्या मेें श्रद्धालू शामिल हुए।मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था।इसी खुशी में देवताओं ने स्वर्ग में देव दीपावली मनाई तथा ऋषि मुनियों ने सर्वप्रथम धरती लोक पर शिवनगरी काशी में देव दीपावली उत्सव मनाया था।इस अवसर पर बिचली काली मंदिर औलियाबाद में पूजा कमेटी के अध्यक्ष छंगुरी सिंह,
कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व महेश साह,सचिव चितरंजन
कुमार रंजन,पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,जयजय सिंह,अच्युतानंद पाठक,अमित कुमार सुमन,रमेश कुमार सिंह,विक्रम जैन व अशोक साह आदि की में पूजा पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।जबकि श्री श्री 108दक्षिणेश्वर पुरानी काली मंदिर औलियाबाद में पूर्व उपसरपंच सह कमेटी के सचिव संजय कुमार डोकानिया समेत पूजा कमेटी के अध्यक्ष डा.नवलकिशोर चौधरी व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार डोकानिया समेत सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष शैलेश उर्फ मुन्ना मिश्र समेत कमेटी के वेदानंद मिश्र,अजय मिश्र,कृष्णमोहन मिश्र,अनिल शर्मा,सदानंद शर्मा व शिवनंदन साह आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति थी।