नवगछिया- अनुमंडल अन्तर्गत का एकलौता नवनिर्मित श्री शिर्डी साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में कार्तिक पुर्णिमा के देव दिवाली के अवसर पर काशी के तर्ज पर 26 नवम्बर रविवार को संध्या के समय महाआरती व भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम निर्धारित किया गया उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने दिया उन्होंने बताया की देव दिवाली के मौके साईंनाथ मंदिर में दीपोत्सव की सजावट होती है मान्यता है की
देव दीपावली अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. मान्यता अनुसार कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, उसके वध से प्रसन्न होकर सभी देवी और देवता काशी नगरी पहुंचे. वहां पर गंगा स्नान के बाद दीप जलाए और शंकर जी की उपासना की थी .
देव दिवाली पर दीपों से सजेगा साईंनाथ दरबार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 25, 2023Tags: Dev Diwali pr