नवगछिया- अनुमंडल अन्तर्गत नवनिर्मित एकलौता भव्य शिर्डी साईंनाथ मंदिर परिसर साईंनगर सहौरा में श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर संध्या के समय श्रद्धालुओं ने महाआरती व 108 मिट्टी के दीपों की दीपमाला बनाकर हर्षोल्लास पूर्वक देव दिवाली मनाया गया इस श्रद्धालुओं ने ईश्वरीय शक्ति का ध्यान कर सुख शांती समृद्धि की मंगलकामना किया वहीं श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की
देवउठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते हैं और कार्तिक पूर्णिमा के दिन वे यमुना तट पर स्नान कर दिवाली मनाते हैं, इसीलिए इसे देव दिवाली कहते हैं
साईंबाबा दिपावली पर संध्या के समय तेल भिक्षाटन में गए लोगों ने अंहकार के कारण तेल नहीं दिया साईंबाबा श्रद्धा व सबूरी के बल पर पानी से दियों को जलाया एंव सबका मालिक एक है अनौखा संदेश दिया ||
इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, अमिषा साईं ,शशि प्रसाद, मनिषा साईं ,रिंकज, गौरव सहित अन्य मौजूद रहे ।
देव दीपावली पर दीपकों की रोशनी से जगमगाया साईंनाथ दरबार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 27, 2023Tags: Dev Diwali pr