


नवगछिया के गोपालपुर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी (देवोत्थान) पर भगवान विष्णु की पूजा की गई। जिसमें कथा के साथ आरती की गई। शास्त्रों की माने तो कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्री हरि विष्णु का आगमन पृथ्वी लोक पर होता है। आचार्य मृत्युंजय झा व अशोक झा ने बताया कि देवोत्थान एकादशी में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है । उसके बाद शादी विवाह , जनेऊ अन्य कई मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। वही इस अवसर पर पूरा भक्तिमय वातावरण रहा ।

