- पुलिस ने कहा, मिला है सुराग, जल्द करेंगे मामले का उद्भेदन
नवगछिया प्रतिनिधि – काढ़ागोला में ढाई केजी सोना लूट कांड मामले में रेल पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा सघन छापेमारी कर रही है. नवगछिया थनाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में भी अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांड में पुलिया को अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि जल्द ही पुलिस मामले में बड़ी कार्रवाई करने वाली है. दूसरी रेल पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की इस कांड पर प्रत्यक्ष नजर है.
कांड का उद्भेदन करने के लिये वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है. अपराधियों के हुलिये के आधार पर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. कटिहार समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बात सामने आ रही है कि अपराधी उक्त ट्रेन की बोगी में कटिहार रेलवे से पर ही सवार हुए थे. इसलिये सिसिटीभी फुटेज से भी कांड में खास लीड मिलने की संभवना है.
रात भर कांड उद्भेदन के संदर्भ में रणनीति बनाते रहे रेल डीएसपी
रेलवे के डीएसपी कुमार देवेंद्र नवगछिया रेल थाने में रात भर कांड अनुसंधान की रणनीति पर रेल थाने की पुलिस से विचार विमर्श करते रहे. जानकारी मिली है कि रेल क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची को पुलिस ने खंगाला है.
आशंका है कि इस बड़े लूट कांड में पश्चिम बंगाल, कटिहार, मधेपुरा समेत आस पास के जिले के भी अपराधी संलिप्त हो सकते हैं. पुलिस की एक टीम की नजर कोलकाता में सोने के उस दुकान पर भी है जहां से व्यवसायी ने सोने की खरीदारी की थी. संभावना है कि अपराधियों के तार कोलकाता से भी जुड़े हो सकते हैं.