

GS NEWS प्रस्तुत करता हैं ।
ढाई आखर Dhai Akhar
लिखिये भेजिये और पाइये
शानदार उपहार
प्रतियोगिता 21 दिसंबर सोमवार से 30 दिसंबर 2020 बुधवार के मध्य रात्रि तक ।
विषय : —
Q 1 : स्थानीय समाचार चैनल की विश्वसनीयता और उपयोगिता .
Q 2 : स्थानीय समाचार चैनल से अपेक्षायें और देखने की जिज्ञासा .
Q 3 : स्थानीय समाचार चैनल की बेहतरी हेतु आपके सुझाव .
Q 4 : स्थानीय समाचार चैनल पर राष्ट्रीय राजनीति, स्थानीय घटना, साहित्य, कला या अपराध के समाचारों में आपकी पसन्द क्या और क्यों ?
Q 5 : राष्ट्रीय स्तर के समाचार चैनलों के बीच स्थानीय समाचार चैनल की भूमिका .
कृपया ध्यान दें कि यह प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क है और दिये गए विषय में से किसी एक विषय पर कम से कम 150 शब्दों में लिखकर ईमेल भेज कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं ।
ईमेल भेजने के बाद उसके स्क्रिनशॉर्ट को व्हाट्सएप पर भेजना अनिवार्य होगा अपनी लेखनी के पेज पर अपना पूरा नाम पता मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है ।
भेजने का ईमेल : dhaiakhargs@gmail.com
व्हाट्सएप स्क्रिनशॉर्ट भेजनें हेतु
9709894194
Last Date : 30/12/2020
