भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत हुसैनाबाद में बीते शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ और एक मकान जमींदोज हो गया एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां समेत अन्य कई जख्मी है, लेकिन धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है, रविवार को एटीएस और सीआईडी की अलग-अलग टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची, 10 सदस्यीय एटीएस की टीम ने घटनास्थल पर मलबों के नीचे से कई समान जब्त किए हैं,
टीम ने मलबों के नीचे दबी मिट्टी घटनास्थल पर लगे खून के धब्बे जले हुए सामान के अंश, दीवारों पर लगे बारूद, केमिकल के धब्बे एक जला हुआ चप्पल सहित कई अन्य सामान को जब्त किया, जो बम फटा था उसमें बारूद का इस्तेमाल किया गया था या फिर केमिकल का FSL और एटीएस की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा, हालांकि एटीएस के पदाधिकारियों और कर्मियों ने घटना को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से साफ इनकार कर दिया है लेकिन टीम के सदस्यों.
के बीच आपस में हो रही बातचीत से स्पष्ट था कि एक साथ कई सारे बम या विस्फोटक के ब्लास्ट होने की वजह से या घटना हो सकती है जिससे पूरा घर ढह गया एटीएस की टीम को आशंका है कि बम को जमीन के नीचे दबा कर रखा गया था जिसने ब्लास्ट होने पर और भी भयावह रूप ले लिया, घटनास्थल पर पहुंची सीआईडी और भागलपुर पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन इलाके के किसी भी व्यक्ति ने घटना को लेकर कुछ नहीं बताया सभी इस मामले से दूरी बनाते दिखे।