नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के पास रविवार की सुबह एक बगीचा में बौद्ध भिक्षु धम्म यात्रा के दौरान नारायणपुर पहुंचे.इन लोगों के साथ चल रहें गया के सुरेश कुमार यादव ने कहा कि थाईलैंड से कलकत्ता एयरपोर्ट पहुचे हैं वहां से बोधगया पहुंचें.बोधगया से विभिन्न बौद्ध स्थलों का दर्शन करने निकलें हैं. थाइलैंड के बौद्ध भिक्षु फ्राक्रु सेरी ने कहा कि हमलोग 96 की संख्या में विक्रमशिला के लिए निकलें हैं.भगवान बुद्ध की धरती पर हमलोग आनंदित है. यह हमलोग का सौभाग्य हैं.
सभी बौद्धिष्ट आदरणीय पीयेदुन के नेतृत्व में धम्म यात्रा कर रहें हैं.सहयोगी उपेंद्र यादव ने बताया कि धम्म यात्री
बोधगया,सारनाथ,कौशांबी,श्रावस्ती, लुंबुनी सहित अन्य जगहों पर भ्रमण कर चूके हैं. इसी सिलसिले में पैदल धम्म यात्री की भोजन की व्यवस्था बलाहा में उनके सहयोगियों ने किया. जहां भोजनोपरांत दोपहर बाद सभी गंतव्य के लिए रवाना हुए.इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गया. युवा भिक्षुओं के साथ सेल्फी लेते दिखें.स्थानीय युवक अंग्रेजी, हिंदी व अंगिका भाषा में बात कर रहें थें. कुछ भिक्षु अंग्रेजी में लोगों से बात करते दिखें.