भागलपुर केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को लेकर कई तरह की बातें करते हैं वही जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रहा है भागलपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर शहजाद पुर के द्वारा किसानों को धान की खरीददारी मे बड़ी अनियमितता बरती जा रही है,आज शहजादपुर मानिकपुर शाहकुंड मे सड़क पर किसानों का प्रदर्शन इस कदर फूटा कि लोग रोड पर टायर व धान जलाकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे, जिसके चलते कई घंटों सड़क भी जाम रहा, जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते दिखते हैं वहीं सरकार के सिस्टम से आहत हो कर शहजादपुर ग्राम के सभी किसान का धान बारिश में खराब होने से आक्रोश में एक मामला सिस्टम को तार-तार कर देने वाली आ रही है। मीडिया से बात करते हुए किसानों ने कहा कि हम किसानों का धान बारिश में खराब हो रहा है, जिससे हम किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है, पैक्स अध्यक्ष को धान खरीदने की गुहार लगाते हैं लेकिन अध्यक्ष बोल रहे हैं पैकस में पैसा नहीं है और व्यापारी से धान खरीद कर कमीशन पर वह बेच रहे हैं ,जिलाधिकारी से सभी किसानों ने आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहां की शाहजहांपुर मानिकपुर पैक्स में सभी किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है हमलोग बेबस हैं और इस भ्रष्टाचार में घुट घुट के जी रहे हैं । वही मौके पर पहुंचे जीसीओ ने किसानों को आश्वासन दिया है कि आपकी धान का उचित मूल्य दिया जाएगा,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से किसानों ने आग्रह करते हुए कहा कि हम किसानों का धान खरीदवाने की पहल जल्द से जल्द करें जिससे हम सभी किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।