नवगछिया। सत्संग व भागवत कथा से ही संसार रूपी जंजाल से मुक्ति मिल सकती है। यह बात गोरखपुर से पधारे मानस कोकिला विजयलक्ष्मी शास्त्री ने श्रीदुर्गा मंदिर भ्रमरपुर नारायणपुर में आयोजित तीन दिवसीय अनुष्ठान में कथा में कहीं। उन्होंने कहा की शासन चलाने में नीति का बहुत महत्व है। धन वही टिक सकता है जो धर्म से अर्जित किया जाए और सत्कर्म वही फलीभूत होता है जो अपना अहंकार त्याग कर भगवान को समर्पित कर दिया जाए।
संस्कार निर्माण समिति भ्रमरपुर द्वारा प्रातः काल में हनुमान चालीसा का पाठ श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा रामचरितमानस का पाठ सामूहिक रूप से किया जा रहा है। सारे कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में प्रेमी भक्ति माताएं बहने भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्ध भजन गायक डॉक्टर हिमांशु मोहन मिश्रा उर्फ दीपक, प्रोफेसर अरविंद झा, जटाशंकर झा, बम शंकर शाह, महेश झा एवं मीडिया प्रभारी गौतम गोविंद सहित सभी धर्म प्रेमी व ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।