भागलपुर संपूर्ण भारतवर्ष में विगत 5 वर्षों से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत अनवरत गरीब लाचार व असहाय लोगों की निस्वार्थ सहायता करती रही है।खास कर बिहार में इन दिनों प्रत्येक जिले में इस संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी मानवाधिकार की रक्षा हेतु तत्पर दिख रहे हैं।इसी बाबत आज जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के धनौरा ग्राम कचहरी परिसर में मानवाधिकार संगठन की भागलपुर इकाई द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक निवराज आलम जी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार,
मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति कुमार,प्रदेश सचिव रोजगार प्रकोष्ठ विकास कुमार तथा आर टी आई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने शिरकत किया।वहीं मुख्य अतिथि की भूमिका रसलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक श्री गोरखनाथ जी,सरपंच भैरो मंडल तथा समाजसेवी चन्द्रशेखर जी ने निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया,फिर माल्यार्पण व अंगवस्त्र से तमाम पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। वहीं मंच संचालन इस संगठन के युवा पदाधिकारी अमन जी कर रहे थे। इस मौके पर धनौरा पंचायत के सैकड़ों स्त्री पुरुष ने अपनी समस्याओं से मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।