धनतेरस 2022 पर नवगछिया आदर्श थाना चौक सत्संग मंदिर के सामने स्थित प्रेमलता फर्नीचर धनतेरस के शुभ अवसर पर सजधज कर तैयार है . जहां फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सभी सामान उपलब्ध है । मौके पर संचालक प्रशांत कुमार ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रेमलता फर्नीचर शोरूम में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है । धनतेरस के अवसर पर 30% तक की भारी छूट है । मौके पर संचालक अंकित कुमार ने बताया कि प्रेमलता फर्नीचर में त्रिवेणी बजाज सेलो वर्लपूल सहित दर्जनों कंपनी के विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं । शोरूम में सोफा, पलंग (शीशम सागवान एवं स्टील) गद्दा, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, घड़ी,वाशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सी, इंडक्शन चूल्हा, रूम हीटर,डिनर सेट,शर्बत सेट, कप, ग्लास, प्लेट, झूला,बच्चों का गाड़ी इत्यादि काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं । धनतेरस पर विभिन्न प्रकार के उपहार दिए जा रहे हैं जिनमें 5000 से ₹10000 की खरीदारी पर 6 पीस का कप सेट दिया जा रहा है । 15001 से ₹50000 तक की खरीदारी पर आयरन एवं वाटर हीटर उपहार में दिया जा रहा है । इसके अलावा 50001 से 100000 की खरीदारी पर चांदी का सिक्का एवं डिनर सेट उपहार में दिया जा रहा है। वही 1,00,001 से ₹1,50,000 तक की खरीदारी पर मिक्सर ग्राइंडर गिफ्ट में दिया जा रहा है । ₹150001 से ₹200000 की खरीदारी पर इंडक्शन चूल्हा एवं ₹2,00,001 से ₹3,00,000 की खरीदारी पर एक गीजर उपहार में दिया जा रहा है । यह ऑफर 21 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य है प्रेमलता फर्नीचर में खरीदारी पर हर खरीदारी पर एक उपहार सुनिश्चित है वही इस बाबत प्रेमलता फर्नीचर के शोरूम नंबर 8709594413,7903710694 पर सम्पर्क कर सकतें हैं ।