


गोपालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा हाईस्कूल के निकट पीडब्लूडी सड़क पर ई रिक्शा पर एक सौ लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज विकास मंडल को गिरफ्तार कर लिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार बताते हुए कहा कि सूचना मिला कि एक टोटो रिक्शा पर देशी शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा है। हमलोग धरहरा गांव के समीप पहुंचे जहां पर पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। जिससे हम लोगों ने पीछा किया।वह आगे जाकर गड्ढे में जा गिरा जिससे दो तस्कर भागने में कामयाब रहे।एक गिरफ्तार किया। दोनों तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहे हैं।
