


नवगछिया : बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इं. शैलेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर आतंकवाद और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। अपने पोस्ट में विधायक शैलेंद्र पानी से भरे जार और बोतलों के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि जब तक निर्दोषों का खून बहाना बंद नहीं होगा, भारत पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने देगा।
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि भारत सरकार का रुख अब शीशे की तरह साफ है। उन्होंने चेताया कि धर्म पूछकर हिंदुओं के नरसंहार का न केवल आतंकियों को बल्कि पाकिस्तान को भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया है, जिससे पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
विधायक ने कहा कि पहलगाम में हुई इस कायराना हरकत से पूरा देश आक्रोशित और शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि आज आतंक के खात्मे के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और एकजुट है।

इं. शैलेंद्र ने आगे कहा कि जैसे उरी और पुलवामा हमलों के बाद पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था, वैसे ही अब वाटर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार आतंक पर प्रहार आतंकियों के सरपरस्तों की उम्मीदों से भी कहीं अधिक कठोर और डरावना होगा।