बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के निर्देश पर शनिवार को इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सैकडों ग्रामीणों की मौजूदगी में खुली डाक के माध्यम से दुर्गा मंदिर की कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्त दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष अंचलाधिकारी रोहित कुमार, सचिव महंथ मुरलीधर सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश मंडल व सदस्य क्रमशः रामविलास गोस्वामी, मनोज मंडल, हरेराम मंडल व बौकू हरिजन की मौजूदगी में किया गया। संचालन मनोहर मंडल द्वारा किया गया। डाक के माध्यम से मनोज मंडल को एक वर्ष के लिये 51 हजार रुपये में दिया गया।
किया है मामला
दुर्गा मंदिर का इतिहास 125 वर्ष का है। ततकालीन जमीनदार ने मंदिर निर्माण कर पूजा -पाठ के लिये मंदिर में जमीन दान में दिया था।वर्ष 2008-09 में गंगा नदी के कटाव के कारण इस दुर्गा मंदिर गंगा नदी में समा गया था।अतएव ग्रामीणों ने विधि-विधान के साथ वर्त्तमान स्थान पर मंदिर स्थापित किया।परन्तु बाद में ग्रामीणों के आपसी विवाद के कारण मामला धार्मिक न्यास परिषद में गया।
धार्मिक न्यास परिषद ने दोनों पक्षों की दलील के बाद अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यों की समिति बना कर मंदिर के संचालन व जमीन बंदोबस्त करने का निर्देश दिया तथा पूर्व के आय व व्यय का ब्यौरा देने का निर्देश दिया. मौके पर दल बल के साथ इस्माइलपुर थाना के दारोग़ा विकास कुमार, महादेव मंडल, ग्रामीण अरविन्द मिश्रा, घनश्याम मंडल सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई।