लेकिन गुणवत्ता का अभाव
कार्यपालक अभियंता करेंगे निरीक्षण
गोपालपुर :- इस्माईलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल के धरना समाप्त होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा तत्काल अलग-अलग सड़कों का मरम्मत शुरू कर दिया गया है. लेकिन कार्य की गुणवत्ताहीन किया जा रहा है. कार्य की गुणवत्ता को लेकर के जिला परिषद सदस्य द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय पदाधिकारी को तत्काल इसकी गुणवत्ता में सुधार करने की मांग किया है.मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य के द्वारा धरना के उपरांत दो तीन सड़कों पर कार्य प्रारंभ किया गया है.
जबकि यहां पर आधे दर्जन से अधिक सड़कों का कार्य होना है. जिला परिषद ने बताया कि लक्ष्मीपुर चौक से इस्माईलपुर जाने वाली सड़क पर कार्य कर रहे संवेदक के द्वारा सिर्फ गड्ढे की भराई की खानापूर्ति की जा रही थी. जिसको लेकर के हम लोगों ने इसकी जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित सभी अधिकारी को दिया है. दो दिन के अंदर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि हम लोग जल्द ही कार्यपालक अभियंता के साथ सड़क का निरीक्षण करेंगे और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएंगे.